गरियाबंद राजपूत क्षत्रिय महासभा की बैठक हुई संपन्न, शोभ सिंह ठाकुर बने ब्लाक अध्यक्ष

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय के सरस्वती शिशु मंदिर सभा गृह में राजपूत क्षत्रिय महासभा के कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में देवभोग,मैनपुर,गरियाबंद, छुरा , फिंगेस्वर से राजपूत समाज के सदस्य उपस्थित हुए।

बैठक की शुरुआत में राजपूत समाज के कुल गौरव,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पूजा अर्चना कर समाज की रीति नीति और परंपरा की रक्षा का संकल्प लेते हुए समाज के गौरव गाथा पर चर्चा करते हुए समाज मे महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए हुए, जिलामुख्यालय में समाजिक भवन का निर्माण एवम स्थल के चयन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रस्ताव पारित किया गया,बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयो द्वारा सर्वसम्मति से गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष पद हेतु नगर के वरिष्ठ समाज सेवी शोभ सिंह ठाकुर को चयनित कर नियुक्त किया गया। राजपूत समाज के विद्यार्थियों हेतु गरियाबंद में हास्टल रूपी भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से राजधानी पहुच कर मुलाकात करते हुए मांग करने का निर्माण लिया गया है।

इस बैठक में गरियाबंद जिले के संरक्षक बैकुंठ सिंह ठाकुर,संभाग अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत, प्रदेश प्रतिनिधि मनन सिंह ठाकुर,संचालक मंडल वरिष्ठ सदस्य भद्रो सिंह ठाकुर,सूजन सिंह ठाकुर ,पुरण सिंह ठाकुर ,सहित सामाजिक बंधु उपस्थिति थे।