दीपावली कीं ख़ुशियाँ बाटने शहीद परिवारों के घर पहुँचे गरियाबंद एस.एस.पी.अमित तुकाराम कम्बले

  • शहीद परिवारों का हाल-चाल जाना किया उपहार भेंट
  • एस.एस.पी. व पुलिस परिवार को अपने बीच पा कर प्रसन्न हुए शाहिद परिवार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले में नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के पदस्थापना के बाद से जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार लगाम कसना जारी है कोई भी फरयादी एस पी कार्यालय पहुचने पर तुरंत फोन पर मामला का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिए जाते है एस .एस .पी . श्री काम्बले के मार्गदर्शन में जिले के साथी थानों में प्रभारी लगातार कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण और जनता में बेहतर समन्वय स्थापित करने में लगे है काननू व्यवस्था को लेकर बेहत सख्त एस.एस.पी. का उदार चेहरा सामने आया है वर्तमान में दीपावली पर्व चल रहा है और हमारे देश की संस्कृति में दीवाली को सबसे खास पर्व मन जाता है सभी घर परिवार में खुशियों का माहौल होता है।

Chhattisgarh Crimes

इसी बीच पुलिस कप्तान श्री काम्बले गरियाबंद जिले के शहीद परिवारों को दीवाली की बधाई देने उनके बीच पहुचे , जहा परिवार से सदस्यों से रूबरू हुए हाल-चाल जाना , समस्याओं के बारे में पूछते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं व शहीद परिवारों को मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दिए। दीपावली का भेंट देते हुए कहा कि , किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे बिना किसी झिझक के मिल सकते हैं और अपनी समस्याओं को रख सकते हैं, अपने स्तर पर तत्काल समाधान करने एवं अन्य विभाग से संबंधित कार्य होने पर संबंधित से संपर्क कर समाधान निकाला जाएगा समस्त शहीदों के परिजनों के सुख-दुख में शासन, पुलिस विभाग एवं क्षेत्र की जनता हर वक्त साथ खड़े होकर, शहीदों के बलिदान को सदा याद किया जाएगा । शहीदों को नमन, शहीद परिवार के परिजनों का उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपहार स्वरूप मिठाई एवं पटाखे भेंट किए। दीवाली के अवसर पर एस.एस.पी को अपने बीच पा कर व उनके पारिवारिक व्यवहार से शाहिद परिवार प्रसन्न हुए

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद गौतम गावडे भी शहीद परिवारों के परिजनों से रूबरू हुए।

Chhattisgarh Crimes

 

Chhattisgarh Crimes