दोनों शिक्षकों की ड्यूटी कोविड में होने से गेदराबेडा़ स्कूल बंद

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किलोमीटर की दूरी उड़ीसा सीमा पर बसा हुआ ग्राम पंचायत गौरगाँव के आश्रित ग्राम गेदराबेडा़ दो शिक्षकीय विद्यालय है। जहाँ दोनों शिक्षकों का कोविड ड्यूटी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैनपुर में लगाए जाने के कारण गेदराबेड़ा के स्कूल बंद हो गया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार कोविड-19 के पालन करते हुए शाला विकास समिति एवं पालक के सहमति से प्राथमिक शाला को 2 अगस्त से संचालित किया जा रहा है। जहां बच्चों में खुशी देखी जा रही है। वहीं गेदराबेडा स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों में मायूसी छाई हुई है। पालकों के द्वारा बताया गया कि हमारे गांव के प्राथमिक शाला में 2 शिक्षक पदस्थ हैं। दोनों का कोरोना ड्यूटी लगे होने के कारण बिना शिक्षक के स्कूल संचालित नहीं हो पा रही है।

ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर से मांग किया गया है कि किसी एक शिक्षक के कोरोना ड्यूटी फिलहाल लगाई जावे। ताकि दोनों अति आवश्यक कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।