पहली से आठवीं और 9 वीं से 11 वीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन, शिक्षा विभाग ने जिलों के डीईओ को आदेश किया जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर परीक्षाओं पर भी दिखने लगा है। राज्य सरकार द्वारा 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10 वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। अब पहली से आठवीं और 9 वीं से 11 वीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का आदेश जारी किया गया है। 10 वीं और 12 वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। शिक्षा विभाग से निर्देश मिलने के बाद जिलों के डीईओ को आदेश जारी करना शुरू कर दिया गया है।

जारी आदेश में उल्लेख कि कोरोना के चलते पहली से आठवीं तक की परीक्षा नहीं होगी, वहीं 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी नहीं लेने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा आदेश के अंतर्गत पहली से आठवीं तक एवं कक्षा 9वीं से 11वीं तक के समस्त बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया है, निर्धारित प्रारूप में सील लगाकर सभी विधार्थियों की अंकसूची जारी किया जाना चाहिये, ताकि आगामी कक्षा में प्रवेश कर सकें।