रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर कांग्रेस और राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस के धरने में उन्होंने कहा, उनकी मांग है कि राहुल गांधी से पूछताछ का लाइव प्रसारण कराया जाए। पूरा देश देखे की ED पूछ क्या रही है और राहुल जी जवाब क्या दे रहे हैं।
दो "बेचने वाले" और दो "खरीदने" वालों से इस देश को बचाना है।
ये देश में सभी को "चौकीदार" बनाना चाहते हैं, ऐसा होने नहीं देंगे।
हर जोर जुल्म की टक्कर में
संघर्ष हमारा नारा है #SatyagrahaNahinRukega pic.twitter.com/o2vOz8SPlh— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 20, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाई, भाई को मदद कर दे, बाप, बेटे की मदद कर दे तो वह अपराध नहीं होता। उसे मनी लांड्रिंग नहीं कहते, लेकिन कांग्रेस ने अपने ही अखबार नेशनल हेराल्ड की मदद कर दी तो पूछताछ हो रही है। चार दिन से पता नहीं क्या पूछ रहे हैं। केंद्र सरकार के मंत्री ED राहुल गांधी से क्या पूछ रही है, इसके बारे में बता रहे हैं। मैं तो सीधा कहता हूं कि ED कार्यालय में कैमरा लगा दिया जाए और उसका लिंक सभी मीडिया हाउसेज में दे दिया जाए। पूरा देश देखे कि ED पूछ क्या रही है और राहुल जी जवाब क्या दे रहे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल हेराल्ड केस की बात उठाई। उन्होंने कहा, स्वतंत्रता संग्राम में नेशनल हेराल्ड पर अंगेजों ने पाबंदी लगाई थी। इस अखबार की आजादी में भूमिका रही है। उसको जीवित रखने के लिए कांग्रेस ने मदद कर दी, ऋण दे दिया, कोई अपराध नहीं किया। जिन अंग्रेजों ने नेशनल हेराल्ड पर पाबंदी लगाई थी, उन्हीं के समर्थक, उन्हीं के मानने वाले लोग उसके माध्यम से चार दिन से पेशी पर बुला रहे हैं।
अग्निपथ का तीखा विरोध, कहा, चौकीदार बनाना चाहती है केंद्र सरकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आज नौजवानों का भविष्य खतरे में है। देश की सीमाएं और हमारी सुरक्षा खतरे में है। वो कहते हैं कि आओ और भरी जवानी में जब रिटायर हो जाओगे तो हमारे यहां चौकीदारी करना। ये सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने वालों के साथ केंद्र सरकार अपमानजनक व्यवहार कर रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेना ही होगा।