कबीरधाम। अब स्टंटबाज और बाइकर्स की खैर नहीं…स्टंटबाजी, तेज रफ्तार, सिग्नल ब्रेक, तीन सवारी करने वाले सावधान हो जाएं। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में डिस्टर्ब करने वाले बाइकर्स का फोटो-वीडियो भेजने वालों को अब पुलिस 500 रूपए का इनाम देगी। साथ ही सम्मान पत्र देकर उसे सम्मनित भी किया जायेगा। कबीरधाम एसपी अभिषेक पल्लव ने इसके लिए एक वाट्सएप नंबर भी जारी किया है। इस 7898815399 नंबर पर जिले के लापरवाही से बाइक चलाने वालों का वीडियो या फिर फोटो भेज पाएंगे।