रायपुर। सीएम भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच चुके है. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। और कहा- आज संभवत: राहुल गांधी से मुलाकात होगी। सरकार सुरक्षित है, 70 विधायक हैं. दूसरी ओर कांग्रेस विधायक राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि आज सीएम भूपेश बघेल शाम 4 बजे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। और आलाकमान के भी कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बोले- जिस तरह से भूपेश बघेल के आने पर रायपुर हवाई अड्डे पर नारे लगे कि छत्तीसगढ़ अड़ा है, भूपेश के साथ खड़ा है, तो सोचने वाली बात है कि क्या छत्तीसगढ़ के लोग पहले नहीं खड़े थे? यह चुनौती किसे दी जा रही है BJP को या कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को.