सूरजपुर मर्डर केस में सरकार का बड़ा एक्शन, बदले गए एसपी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. सूरजपुर हत्याकांड मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सूरजपुर के एसपी एम. आर. अहिरे को हटाकर पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर भेज दिया गया है. प्रशांत कुमार ठाकुर को नए एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने देर रात इस आदेश को जारी किया.

जानिए क्या है सूरजपुर हत्याकांड मामला

बता दें कि सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दोहरे हत्याकांड में आरोपी कुलदीप साहू और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सीके चौधरी के अलावा आर्यन विश्वकर्मा, फूलसिंग, सूरज साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

मामले की शुरुआत मुख्य आरोपी कुलदीप साहू की आरक्षक के साथ बहस के साथ शुरुआत हुई थी, जिसके बाद कुलदीप साहू ने आरक्षक पर होटल में कढ़ाई में रखा खौलते हुआ तेल फेंक दिया था. घटना के बाद कुलदीप साहू ने सूरजपुर शहर से बाहर महगंवा स्थित प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर उसकी पत्नी और बेटी की हत्या को अंजाम दिया, जिनकी लाश शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर मिली थी.

Chhattisgarh Crimes