बजरंग दल द्वारा मैनपुर में मटकी फोड़ दही लूट का भव्य आयोजन

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के जिड़ार रोड चौक में आज शुक्रवार को दोपहर 02 बजे से राष्ट्रीय बजरंग दल मैनपुर एवं युवाओं द्वारा दही लूट मटकी फोड का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मटकी फोड़ और दही लूट को देखने भारी संख्या मे लोगो की भीड़ उमड पड़ी लगभग 20 फीट उंचाई पर मटकी लगाई गई थी जिसे फोड़ने के लिए गांव गांव से एक दर्जन युवाओं के टीम पहुंचे थे। डीजे के धुन में थिरकते और चारो तरफ जय जय श्री राम के जयकारो के बीच देर शाम को मातरबाहरा धवलपुर के युवाओं के टीम द्वारा मटकी फोडा गया, जिन्हे नगद ईनाम 5001 रूपये प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष यीशु शर्मा, आर.डी.कुशवाहा, मोहित द्विवेदी, रूपेश साहू, केशव बंछोर, नंदकिशोर चौबे द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के अजय बघेल, नंद कुमार साहू, धनेश नायक, योगेश नायक, मनीष विश्वकर्मा, थनेन्द्र सोनवानी, बिरेन्द्र निषाद, राजेश धुर्वे, हर्ष (लल्ला) अवस्थी, राकेश ग्वाले, युगदास वैष्णव, सागर वैष्णव, दीपक साहू अकाश यादव, धनेश्वर सोरी, चरण सिंह सोरी, मनीष पारिक, केशव कश्यप, राहूल डोंगरे, धीरज सोनी, राजू सेन. वासु यादव, नगर के युवा दुर्गेश पटेल, ईतेश सोनी, अमन बाम्बोड़े, यशवंत हिन्दु, देवराज साहू, संजू निर्मलकर सहित बडी संख्या में युवा एव नगरवासी उपस्थित थे।

Exit mobile version