पूरन मेश्राम/ मैनपुर। मुख्यालय मैनपुर सहित आसपास के अंचलो मे कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी केे चलते अंचलो के प्रमुख चौक चौराहो व देवालयो मे अष्टप्रहरी रामधुनी, आठे झूला का आयोजन किया गया जिसमे शामिल होने लोग उत्साहित दिखे। क्षेत्र के प्रमुख भाठीगढ शिव मंदिऱ, हरदीभाठा रामजानकी मंदिर, नहानबिरी, मैनपुर, जयंती नगर, ठाकुर देवालय, नदीपारा, जाड़ापदर, जिड़ार, बोईरगांव, देहारगुड़ा सहित आसपास के दर्जनो अंचलो मे बुधवार से गुरूवार तक 24 घंटे अनवरत रामधुनी के साथ श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया।
इस दौरान रामधुनी मे अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे भजन मंडली व टोली बारी बारी से संगीतमय ढंग से राम नाम जाप करते रतजगा किये व रात्रि 12 बजे रोहणी नक्षत्र मे कृष्ण जन्म की खुशियां मनाते हुए आतिशबाजी भी की गई। पूरे रामधुनी के आयोजन मे आकर्षक पारंपरिक वेशभूषा मे सजे भजन मंडली नाच गाकर भगवान की महिमा का बखान करते रहे। श्रध्दालुओं द्वारा बरसते रिमझिम पानी के बीच गुरूवार को मटकी फोड़ व दही लूट कार्यक्रम आयोजित करते हुए गांव गांव भगवान श्री कृष्ण की झांकी व शोभा यात्रा निकाली गई जो शाम होते तक नगर व अंचलो मे भ्रमण करती रही।
मैनपुर नगर के ठाकुर देव पारा मे स्थानीय युवाओ द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए दही लूट, मटका फोड़ झांकी का आयोजन किया गया । देवालयों व आयोजित रामधुनी स्थलो मे पूर्णाहूति व हवन पूजन और भंडारा, प्रसाद वितरण के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का समापन किया गया। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर किसी अप्रिय घटना से बचने के लिये अंचलो मे गश्त लगाती रही।