नन्हें पौधों को जल अर्पण करने ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ ने किया निवेदन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने संपूर्ण 3 करोड़ पर्यावरण प्रेमी जनता से रिक्वेस्ट है कि इस भीषण गर्मी के मौसम में आपके आसपास जो भी नन्हे नन्हे पौधे हो उन्हें जल अर्पण जरूर करें। हर किसी ने कहा, हर किसी ने बताया, हर किसी ने समझाया, हर कोई इस बात को जानता है, मानता है और समझता है कि वृक्ष का रोपण बहुत आसान है लेकिन इनका संरक्षण सबसे कठिन है।

तो आइए हम सब मिलकर इस भीषण गर्मी के मौसम में नन्हे नन्हे पौधों को संरक्षित करें उन्हें बचाए उन्हें जल रूपी अमृत अर्पण करें याद रखें। आपका यह जल अर्पण नन्हें नन्हें पौधों को जीवन दान देगा चाहे ये वृक्षारोपण किसी भी व्यक्ति किसी भी संस्था किसी भी शासन प्रशासन ने किया हो लेकिन अब इन पौधों को बचाना हमारा कर्तव्य है?

 

Exit mobile version