अतिथि व्याख्याताओं ने बूढ़ातालाब पहुंच मार्ग में किया प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नियुक्ति के साथ वेतन विसंगति और जॉब गारंटी की मांग को लेकर अतिथि व्याख्याताओं ने बूढ़ातालाब पहुंच मार्ग में चक्काजाम किया. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आंदोलनरत अतिथि व्याख्याताओं के उच्च शिक्षा मुर्दाबाद के नारे से क्षेत्र गूंजता रहा.

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भानु आहीरे ने बताया कि प्रदेशभर के लगभग 3000 अतिथि व्याख्याता अपनी मांगों को लेकर राजधानी पहुंचे हैं. जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं होगी चक्काजाम जारी रहेगा. आंदोलन कर रहे अतिथि व्याख्याताओं ने उत्तर प्रदेश में मारे गए किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दिए गए मुआवज़े पर भी सवाल उठाया.

शहर से व्यस्ततम मार्गों में से एक बूढ़ातालाब पहुंच मार्ग में आंदोलनकारियों के जमा होने से लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना था कि शासन-प्रशासन को इस तरह के आंदोलन से आम लोगों को होने वाली परेशानियों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. यह कोई आज की समस्या नहीं है, बल्कि आए दिन की समस्या है. चुनाव के समय तो हालात और खराब हो जाते हैं.

राजधानी में धरना-प्रदर्शन करने वालों के लिए प्रशासन ने बूढ़ातालाब के पास की जगह निर्धारित कर दी है. ऐसे में तमाम संस्था और संगठन के लिए वहीं अपनी मांगों को लेकर धरना देते हैं. इसका सबसे ज्यादा असर बूढ़ातालाब के आसपास रहने वालों के साथ-साथ रास्ते होकर गुजरने वालों पर पड़ता है.