डैम की दीवार पर चढ़ना पड़ा भारी, 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा युवक…

Chhattisgarh Crimes

चिकबल्लापुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों स्टंट के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं। लोग अपना टशन दिखाने के चक्कर में कभी-कभार कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो काफी खतरनाक भी होता है। लोग खुद को फेमस या खुद की होशियारी दिखाने के चक्कर में खुद की जान भी खतरे में डाल देते हैं। इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी सांसे थम जाएगी।

दरअसल, यह वीडियो कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले बांध की दीवार पर स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया. यहां श्रीनिवास सागर बांध की 30 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ने का स्टंट कर रहा एक युवक 25 फीट की ऊंचाई से धड़ाम से गिर गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक करीब-करीब बांध की दीवार पर चढ़ चुका था लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वो नीचे गिर पड़ा. युवक की उम्र 20 साल के आस पास बताई जा रही है. घायल युवक को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Exit mobile version