युवक की खेत में मिली अधजली लाश, हत्या कर जलाने की आशंका

Chhattisgarh Crimes

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. इस घटना सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है. ये घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है.

मिली जानकारी के अनुसार, तखतपुर स्थित ब्लॉक कालोनी व निगारबंद रोड के समीप की घटना है. यहां खेत के खार में एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. युवक की बॉडी की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ये घटना बीती रात की बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, और कातिलों का पता लगाने में जुटी हुई है.