हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को लगी कोरोना वैक्सीन, भारतीय वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल शुरू

Chhattisgarh Crimes

चंडीगढ़। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज खुद पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कराया। दो दिन पहले ही उन्होंने कोवैक्सीन परीक्षण के दौरान वालेंटियर बनने की इच्छा जतायी थी। कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण आज से शुरू हो गया है.

तीसरे चरण में इस वैक्सीन का करीब 26000 हजार लोगों पर ट्रायल किया जाना है. भारत बायोटेक द्वारा विकसित इस वैक्सीन का नाम कोवैक्सीन है. उन्हें आज सुबह 11 बजे रोहतक में पीजीआई के डॉक्टरों की निगरानी में यह वैक्सीन दी गई. आज से देश में इस वैक्सीन को कुल 25800 लोगों को दिया जाएगा. सबसे पहले आज अनिल विज को वैक्सीन लगवाई गई. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर खुद को डॉक्टरों की देखरेख में सबसे पहले टीका लगवाएंगे.

Exit mobile version