रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, टीका लगवाने पहुंचे बुजुर्गों को घंटो तक करना पड़ा इंतजार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के आयुर्वेद कॉलेज में अव्यवस्था के चलते कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे बुजुर्गों को 2 घंटे तक लंबा इंतजार करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन केंद्र में स्टाफ को सुबह 9 बजे आने का समय है। लेकिन स्टाफ 9:45 बजे पहुंचा। जिसके बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो सका। आलम यह रहा कि केंद्र में बुजुर्गों की भीड़ लग गई। फिलहाल जिम्मेदार लोग जल्द ही व्यवस्था सुधारने का दावा किया है।

Exit mobile version