रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ करीब 100 मिनट की लंबी चर्चा के बाद भी स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी खत्म नहीं हुई है। करीब 1.45 घंटे चली बैठक के बाद सिंहदेव जब सीएम के चैंबर से बाहर निकले, तो उनके चेहरे के हावभाव उनकी नाराजगी को बताने के लिए काफी थे।
बैठक से बाद चैंबर से निकले ही मीडिया ने उनसे पहला सवाल पूछा कि क्या चर्चा हुई है..जवाब में चलते-चलते सिंहदेव ने बस इतना ही कहा कि ..“वो तो मुख्यमंत्री जी बतायेंगे”
दूसरा सवाल मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा कि क्या अब ये माना जाये कि विवाद सुलझ गया है, जवाब में सिंहदेव ने बस इतना ही कहा… “ये तो भविष्य के गर्भ में है”
तीसरा सवाल सिंहदेव से जब ये पूछा गया कि क्या अब कल सदन में हिस्सा लेंगे…तो जवाब में सिंहदेव ने कहा कि ..
“मैंने अपनी बातें कह दी है, मैं अपनी बातों पर अभी भी कायम हूं, जैसी परिस्थिति बनी रही, वैसी”
सिंहदेव ने आलकमान से बात को लेकर इनकार किया है, उन्होंने कहा कि उनकी बात नहीं हुई है। फिलहाल जो हालात दिख रहे हैं लगता नहीं विवाद थमने जा रहा है।