बस्तर में हुई भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में बुधवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला। जगदलपुर, दंतेवाड़ा समेत आस-पास के इलाकों में पहले तेज आंधी चली, फिर बारिश हुई हैं। जिससे मौसम सुहावना हो गया है। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने भी अगले 4 घंटों में संभाग के कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में तेज अंधड़ चलने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक एपी चंद्रा ने कहा कि, एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका मध्य प्रदेश से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक पूरब-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पश्चिम असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही कल 19 मई को भी प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा।

किसानों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

मौसम के बदलते स्वरूप को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सिंचाई नहीं करने की सलाह दी है। खरीफ में जिन फसलों की बुवाई करनी हो उनकी उन्नतशील जातियों के बीज की व्यवस्था करने कहा है। रबी फसलों की कटाई के बाद जहां संभव हो पर्याप्त मात्रा में नमी होने की अवस्था में गहरी जुताई करें। अदरक, हल्दी, एवं जिमीकंद फसल को लगाने कि तैयारी कर कंदों का रोपण करें। केला, पपीता एवं अन्य फसलों में वाष्पोत्सर्जन की दर को देखते हुए ड्रिप में पानी की मात्रा को बढ़ा दें। गर्मी की फसल एवं साग सब्जी की फसलों की सतत निगरानी रखें एवं आवश्यकतानुसार उपयुक्त सिंचाई करें। पालतू पशुओं को लू लगने पर छायादार जगह ले जाकर गिले कपड़े से पुरे शरीर को बार-बार पोछें। आम, नींबू एवं अन्य फसलों में सिंचाई प्रबंधन करें। फलदार वृक्षों के लिए निर्धारित दूरी पर गड्ढें खोदकर छोड़ दें।