रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जोरदार बारिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर और बिलासपुर में तेज हवा और गरज-चमक के साथ सुबह-सुबह जोरदार बारिश हुई। सरगुजा संभाग में भी तेज बारिश और ओला गिरने का अनुमान है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर,रायगढ़, मुंगेली, कोरबा जिले में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

रविवार शाम को कई इलाकों में अचानक से मौसम ने करवट ली है। गरज और चमक के साथ सरगुजा संभाग और बलोदा बाजार में ओले गिरे हैं। करीब आधे घंटे हुई ओलावृष्टि और बारिश ने जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं इससे लगे इलाकों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।

मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि उत्तर पश्चिम से आ रही ठंडी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा आने के कारण विंड कांफ्रेस जोन है। विपरीत दिशा से आ रही हवाओं के कारण प्रदेश के विंड कनवरजेंस जोन बिलासपुर के आस पास बना है। इस वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है।

रविवार को बलौदाबाजार में शाम 5 बजे के करीब एक घंटे तक आंधी-तूफान और बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। इसके कारण धान खरीदी केंद्र में धान का नुकसान हुआ है। वहीं किसानों के फसल भी चौपट हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी ।

Bilaspur Weather Update: ओले-ओले...बादल डोले, झमाझम वर्षा के साथ ओलावृष्टि