रायपुर। उमनि एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं शहर अभिषेक महेश्वरी के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में नशाखोरी अड्डे बाजो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अलग-अलग जगहों पर हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
विवरण इस प्रकार दिनांक 17,01,2023 को अभियान कार्रवाई के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी दो अलग-अलग जगहों पर कुछ लड़के अपने हाथ में चाकू लेकर आम जगह पर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचने पर दो अलग-अलग जगह पर कुल 5 लड़के अपने हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था आरोपियों को पकड़कर आरोपियों के कब्जे से कुल 4 नग धार धार चाकू वह दो मोटरसाइकिल जप्त कर दिनांक 17.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
01. रवि रक्सेल पिता राज रक्सेल उम्र 18 वर्ष साकिन समा किराना स्टोर्स के सामने बीटी ऑफिस के पास मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ़
02. ओमकार सेन उर्फ सोनू पिता राधेश्याम सेन उम्र 22 वर्ष साकिन दंतेश्वरी मंदिर के पास छिरापारा भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़
अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट
नाम आरोपी
01. लोकेश कुमार साहू पिता विष्णु राम साहू उम्र 18 वर्ष साकिन ग्राम भोरिंग थाना तुमगांव जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ हाल पता झंडा चौक न्यू चंगोरा भाटा रायपुर थाना डीडी नगर रायपुर छत्तीसगढ़
02. अर्जुन सेन पिता भागीरथी सेन उम्र 18 वर्ष साकिन तिगगा चौक दीनदयाल उपाध्याय खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ हाल पता गीता सेन का मकान आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर छत्तीसगढ़
03. दिशांत मानिकपुरी पिता स्वर्गीय मनोज दास मानिकपुरी उम्र 18 वर्ष साकिन लोहार पारा खरोरा पुराना थाना के पीछे थाना खरोरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ हाल पता गीता सेन का मकान आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर छत्तीसगढ़