तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में रफ्तार का कहर रूकने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद ट्रक चालक व बाइक चालक दोनों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड 16 सिलतरा धरसींवा निवासी सैलेश कुमार ध्रुव ने धरसींवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी का बड़ा भाई हेमंत ध्रुव अपनी बाइक से जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सिलतरा मोड़ के पास ठोकर मार दिया। इसके कारण उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटे लगी है। साथ ही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल अवस्था में उसे 108 एंबुलेंस वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version