हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को सड़क से हटाकर जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया। आरक्षक के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उनकी जान चली गई।
फरार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
चांपा थाने में पदस्थ आरक्षक प्रहलाद दिनकर अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर जा रहे थे। तभी रात 10 बजे जांजगीर की ओर से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आरक्षक के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही जान चली गई।
बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने फरार ट्रेलर वाहन और उसके चालक को सारागांव थाना क्षेत्र से पकड़ लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।