उच्च शिक्षा से विद्यार्थियों के संवर जाएंगे भविष्य : विकास उपाध्याय

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वार्ड नं.18 बाल गंगाधर तिलक नगर में शासकीय उ.मा.विद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान श्री उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है और कोई शिक्षा से विमुख न हो इस क्षेत्र में उच्च सरकारी स्कूल नही था।

जिससे विद्यार्थियों को नवमी से बारहवीं के लिए अपने क्षेत्र से दूर जाना पड़ता था। या फिर दूर के कारण कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाते थे। आज से अभी से यहां के सभी बच्चों को अपने ही क्षेत्र में अपने घर के पास उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। आज यहां 630 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। अब बच्चे नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करेंगे। साथ ही विधायक उपाध्याय ने एक छात्र का कक्षा नवमी में तुरंत प्रवेश कराया। बच्चे के स्कूल में दाखिला होने से मां-दादी के चेहरे पर खुशी देखी गई।

विधायक उपाध्याय ने कहा कि अगस्त से स्कूल शुरू हो रही है उन्होंने स्कूल के स्टाफ से सभी को वैक्सीन लगवाने की अपील की है। सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान रखा जाए। कक्षाएं नियमित एवं सोशल डिस्टेंसे, मास्क के साथ लगाई जाए। उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्रीमती कामिनी पुरषोत्तम देवांगन, प्राचार्य श्रीमती सरिता पांडेय, एसडीओ विशाल त्रिवेदी, प्रवीण झा, संतोष साहू, निसार अहमद,कुनाल शर्मा उपस्थित थे।