महासमुंद। डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान की आग छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है। महासमुंद में हिंदू संगठन ने मंत्री उदयनिधि के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को लेकर कोतवाली के सामने एनएच 353 पर धरना दिया। लेकिन कोतवाली पुलिस एफआइआर दर्ज करने से इनकार कर रही है। इस दौरान हिंदू संगठन के सदस्यों ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ नारेबाजी की तथा मुख्य मार्ग पर करीब 6 घंटे तक प्रदर्शन किया। आक्रोशित हिंदू संगठन के प्रमुखों से पुलिस अधिकारियों के चर्चा पश्चात आंदोलन को खत्म किया गया।
हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा समिति प्रमुख विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ़ उलजुल्लुल बयान देकर सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है, इसलिए हम लोगों ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और बी, 295 ए, 298 और 505 के तहत् एफआईआर दर्ज करने की मांग किया है। श्री ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने चर्चा के दौरान एफआईआर दर्ज किए जाने पर समय मांगा है।