राजापड़ाव क्षेत्र के गोना में ऐतिहासिक देवी मड़ई मेला

Chhattisgarh Crimes

क्षेत्र के मुखियाओ ने देवी मड़ई में पहुंँचकर क्षेत्र के सुख समृद्धि मंगलमय के लिए देवी देवताओं से मांगा आशीर्वाद।

गादी माई गोना देवी मड़ई में देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेने उमड़े सैकडो़ श्रद्धालुओं की भीड़, विधि-विधान से की गई पूजा

पूरन मेश्राम।मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के गोना में आज 6 फरवरी गुरूवार को देवी मड़ई मेला का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक देवी मड़ई मेला का शुभारंम पंरपरागत देवी विधान से क्षेत्रभर के देवी देवताओं के उपस्थिति में क्षेत्र के सुख समृद्धि मंगल मय कामना को लेकर हर वर्ष गोना मे मड़ई मेला का आयोजन किया जाता है।क्षेत्र के प्रमुख देवी देवता बाजाघाटी कचना धुर्वा, गादी माई, कुंँवर बाबा, कुलेश्वरीन,

Chhattisgarh Crimes

छिन्दलईन विशेष रूप से शामिल हुए।दोपहर तक पूरे राजापड़ाव क्षेत्र से देवी-देवताओं की डाँग डोली ध्वज पताका पहुंचने के बाद झांकर ,पुजारी ,बैगा ,सिरहा व ग्राम प्रमुखो द्वारा विशेष पूजा अर्चना के बाद मड़ई बिहाई गई। और देवी देवताओं की शोभायात्रा निकाली गई।
देवी देवताओं की शोभायात्रा के दौरान सैकडो भक्तों ने मत्था टेक सुखमय जीवन की कामना किया गया।क्षेत्र भर के सुख समृद्धि मंगलमय के लिए देवी देवताओं से आशीर्वाद लेते हुए दूर दराज से मड़ई में पहुंचे हुए क्षेत्रीय मुखियाओं ने एक दूसरे से गले लगाते हुए दुख सुख में सदैव सहभागी बनने की बात कही।

Chhattisgarh Crimes

गोना मड़ई में सैकडो की संख्या में लोग पहुंँचकर जमकर खरीददारी करते नजर आये।
रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जय मां शेरावाली छत्तीसगढ़ नाचा पार्टी मोर गांव के भुइँया ग्राम मावलीभाँठा जिला नयापारा उड़ीसा का आयोजन किया गया है।
समिति की ओर से रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर गांव के भुइँया नाचा पार्टी देखने भारी संख्या में क्षेत्र के लोगो को आने अपील किया गया है।

Chhattisgarh Crimes

लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

देर शाम तक देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए अंतिम विदाई दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मेहत्तर नेताम,बुधलाल नेताम,रमेश नेताम,दीनाचंद मरकाम सुनील मरकाम,रोहन नेताम,हरचंद नेताम,श्री राम मरकाम, दैनिक मंडावी,प्रताप सिंह नेताम,धन्नू मरकाम, सुनील मरकाम, कृष्ण कुमार नेताम, फूलचंद मरकाम,पुनीत ध्रुव, विजय नेताम,सुमन कुमार मरकाम, टीकम मरकाम,दशरथ नेताम,सुखदेव नेताम,भगत राम नेताम,विक्रम नेताम, दुर्जन मरकाम,पुनाराम नेताम,फरसू राम नेताम,बुद्धू राम मरकाम, सुखनाथ मरकाम,
पालिस राम नेताम, ओम प्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, रामदेव मंडावी,अजय कुमार नेताम, बिसाहू नेताम,दिलीप मरकाम सहित क्षेत्र भर के लोग शामिल रहे।