हिस्ट्रीशीटर बादमाश गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी की बाइक से दुर्ग में लूट की वारदात करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिस्ट्रीशीटर सलमान अली उर्फ गिद्दी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सलमान 2 दिन पहले बब्बू गुप्ता नामक युवक को डरा धमका कर उसकी बाइक लेकर दुर्ग फरार हुआ था. आरोपी सलमान आज दुर्ग में चैन स्नेचिंग, नगदी लूट समेत करीब 3 वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी को खोजते रायपुर के खम्हारडीह इलाका दुर्ग पुलिस आई थी. इसके बाद गिरफ्तारी की गई.

जानकारी के मुताबिक रायपुर में 2 दिनों पहले शक्ति नगर इलाके से बाइक को छीनकर दुर्ग में नगदी समेत चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रायपुर के निगरानी बदमाश सलमान अली उर्फ गिद्दी को दुर्ग पुलिस ने रायपुर के खम्हारडीह थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

निगरानी बदमाश सलमान अली उर्फ गिद्दी को दुर्ग की पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. सलमान ने आज सुबह से दुर्ग जिले के अलग-अलग इलाकों में नगदी लूट और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी 2 दिन पहले बुलेट बाइक क्र: CG 04 MX 8055 के मालिक बब्बू गुप्ता से मारपीट और डरा धमका कर बाइक लेकर दुर्ग फरार हो गया था, जिसकी सूचना बब्बू ने खम्हारडीह थाना में दी थी, लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, जिसका नतीजा आज बब्बू की गाड़ी से लूटपाट के कारण दुर्ग पुलिस ने सलमान के साथ उसे भी आपने साथ लेकर गई है.

अलग-अलग इलाकों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सलमान अपने साथियों के साथ रायपुर वापस लौट आया था, लेकिन देर शाम दुर्ग पुलिस जब बुलेट के मालिक बब्बू को खोजते हुए खम्हारडीह के शक्ति नगर पहुँची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. हालांकि बब्बू से पूछताछ के बाद उसे छोड़ देने की बात दुर्ग पुलिस ने कही है.

दुर्ग पुलिस ने बताया कि सलमान अली उर्फ गिद्दी आज सुबह 7 बजे युवती को चाकू दिखाकर करीबन 5 हजार रुपए लूट लिया. साथ ही चरौदा इलाके में आरोपी ने एक चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है. चूंकि गाड़ी घूमने या लूट जैसी कोई एफआईआर संबंधित थाना में नहीं मिली है. इसीलिए आरोपी के साथ वाहन मालिक बब्बू गुप्ता को भी प्रारंभिक पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है.