प्रदेश में फिर मौत के डरावने आंकड़े, एक ही दिन में कोरोना से 19 मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का मामला कम होता नहीं दिख रहा है। प्रदेश में आज 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 3249 हो गयाहै। प्रदेश में आज 1232 कोरोना के नये मरीज मिले हैं, जिसके बाद मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2.72 से पार हो गया है। अच्छी बात ये है कि प्रदेश में एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं। अब प्रदेश में कुल कोरोना सक्रमितों के एक्टिव केस 15153 रह गये हैं।

प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मरीज जांजगीर में आये हैं। जांजगीर में आज 122 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर आज कोरोना के 119 नये केस आये हैं, वहीं दुर्ग में 87, राजनांदगांव में 82, बालेद में 52, बेमेतरा में 23, कबीरधाम में 19, धमतरी में 67, बलौदाबाजार में 30, महासमुंद में 60, गरियाबंद में 18, बिलासपुर में 106, रायगढ़ में 86, कोरबा में 46, मुंगेली में 10, जीपीएम में 13, सरगुजा में 54, कोरिया में 35, सूरजपुर में 71, बलरामपुर में 28, जशपुर में 28, बस्तर में 10, कोंडगांव में 27, दंतेवाड़ा में 5, सुकमा में 3, कांकेर में 20, नारायणपुर में 6 और बीजापुर में 5 नये मरीज मिले हैं।

रायगढ़ में मौत के खौफनाक आंकड़े आये हैं। रायगढ़ में एक ही दिन में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं रायपुर में 3 लोगों की जान गयी है। बालोद, कवर्धा और कोरबा में 2-2 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, जांजगीर और सूरजपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।