मामूली बढ़ोतरी से कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी मोदी जी : रामकृष्ण ध्रुुव

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर । केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 17 फसलों के समर्थन मूल्य में की गई मामूली वृध्दि को कांग्रेस ने किसानों के साथ छल करार दिया है। शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुुव ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा 17 फसलो के समर्थन मूल्य में की गई आंशिक वृध्दि किसानों के साथ धोखा और छल है।

भाजपा ने देशभर के किसानो से स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ गुना समर्थन मूल्य देने और 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था। इस मामूली बढोतरी से कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी भाजपा को किसानो को बताना चाहिए कि धान का समर्थन मूल्य में 100 रूपये वृध्दि करने से किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी जबकि पेट्रोल डीजल में मनमाना टैक्स लगाकर मोदी सरकार किसानो से भारी भरकम वसूली कर रही है। खाद और कीटनाशक के दवाईयो में बेतहाशा वृध्दि कर दी गई है। कृषि यंत्रों पर 28 प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है। टैक्टर पार्टस कृषि यंत्रो के कलपूर्जे, आईल, ग्रिस के दाम आसमान छु रहे है। किसानों से उपज खरीदने से केन्द्र में बैठी सरकार बचना चाहती है। छत्तीसगढ के किसानो को सही समय पर सही मात्रा में केन्द्र सरकार द्वारा रासायिनक उर्वरक खाद की आपूर्ति नही किया जा रहा है धान खरीदी के दौरान भी बारदाना देने में हिला हलावा किया जाता है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने आगे कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार को किसानों का हित छत्तीसगढ की भुपेश बघेल सरकार से सिखना चाहिए, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार देश की अकेली सरकार है। जो अपने बल बुते पर किसानों को धान की कीमत 2540 रूपये एंव 2560 रूपये प्रति क्विंटल दे रही है। अब किसानों को 2640 रूपये और 2660 रूपये मिलेगा राजीव किसान न्याय योजना के माध्यम से धान उत्पादक किसानों का 09 हजार एंव गन्ना मक्का, कोदी, कुटकी, रागी, दलहन, तिलहन, फलदार वृक्ष एंव सब्जी लगाने वाले किसानों को 10 हजार रूपये, प्रति एकड इनपुट सब्सिडी दे रही है, किसानो से किये वायदो को पुरा की है, और छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया।

उन्होने आगे कहा कि केन्द्र सरकार किसानो से किये वायदो को पुरा करने में असफल रही है, केन्द्र सरकार के नीति में किसानी की तरक्की नही बल्कि पुंजी पतियों की तरक्की है, केन्द्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वायदो से साफ मुकरते दिख रहा है।