रायपुर। राजधानी रायपुर में दिवाली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। रायपुर के सबसे व्यस्ततम मालवीय रोड़ स्थित कपड़े की दुकान में आग गई है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। घटना की सूचना के बाद दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग को काबू में करने की कोशिश किया। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि आग लगने से कितने का नुकसान हुआ इस बात की जानकारी अभी नही हुई है। कपड़े दुकान का है इसलिए आग जल्दी से फैल गया। बताया जा रहा है कि दिवाली त्यौहार के चलते दुकान में ग्राहकों भीड़ भी थी। जिसके बाद आस-पास की दुकानों में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां घटना स्थल पर है और आग बुझाने की कोशिश कर रही है।