कृषि बिल के विरोध में विशाल आंदोलन, राजापडा़व, मैनपुर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में पहुंँचे किसान

Chhattisgarh Crimes

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के किसान मैनपुर पहुंँचे

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर,राजापडा़व क्षेत्र के विभिन्न गांव से आज 26 जनवरी 2021 को कृषि बिल के विरोध सहित दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों से पारंपरिक कृषि औजार के साथ मैनपुर पहुंँचकर विशाल रैली का आयोजन करते हुए काला कृषि कानून को वापस लो,मोदी सरकार हाय हाय,मोदी शाह और अडानी,नहीं चलेगी तुम्हारी मनमानी,काला कृषि कानून हाय हाय,तीनों कृषि कानून वापस लो का नारा लगाते हुए हाथों में काला कानून के विरोध स्वरूप तख्ती पट्टी लेकर सैकड़ों किसानों ने जोश जुनून के साथ मैनपुर नगर का भ्रमण करते हुए दुर्गा मंच में विशाल सभा का आयोजन कर किसानों के अहित के लिए बनाई गई कृषि बिल कानून का पुरजोर विरोध करते हुए तत्काल वापस लेकर एमएसपी पर नया अध्यादेश लाकर सभी कृषि उपज की दाने-दाने को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को सौंपी गई।

Chhattisgarh Crimes

इस आंदोलन में मुख्य रूप से जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम,दलसू राम मरकाम,महेन्द्र नेताम,मयाराम नेताम,सुनील नेताम,मोहर नेताम,इंदर ध्रुव,नरेंद्र ध्रुव,अजय नेताम, सखाराम मरकाम,सरपंच देहारगुडा़  डीगेश्वरी सांण्डे, सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान,लोकेश सांण्डे,अजय नेताम, नकुल नागेश,गोस्वामी नेताम, टीकम सिंह मरकाम, लखनलाल नेताम, जामिया राम मरकाम,सगरू राम मरकाम,शुक्ला राम नेताम,नरसिंह नेताम, मनोहर मरकाम, कमलेश मंडावी, लोकनाथ मरकाम, चरण सिंह मरकाम, परदेसी यादव, मोहन नेताम, दुर्गेश नेताम,राम सिंह नेताम, दुल्लू राम नेताम सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र भर के किसान रैली में शामिल रहे।