9 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान ‘ताउते’, गुजरात पर मंडरा रहा खतरा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ‘ताउते’ चक्रवाती तूफान के चलते हाई अलर्ट जारी किया है। ‘ताउते’ चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात पर सबसे बड़ा संकट मंडरा रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अरब सागर में बने कम दबाव का क्षेत्र के चलते यह तूफान 17 मई तक ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में बदल जाएगा और एक दिन बाद 18 मई को यह भीषण चक्रवाती तूफान गुजरात तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है। साथ ही इस संबंध में केंद्र सरकार ने भी NDRF को अलर्ट कर दिया है और तटीय राज्यों में तैनाती कर दी है।

एनडीआरएफ की तीन टीम पहुंची गुजरात

इधर केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के दो C-130 एयरक्राफ्ट से NDRF की 3 टीम गुजरात के जामनगर पहुंचा दी है। कुल 126 NDRF कर्मियों को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट करके जामनगर पहुंचाया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी दी, “लक्षद्वीप और अरब सागर के आसपास के इलाकों में गहरा मौसमी डिप्रेशन चक्रवाती तूफान (Tauktae) में बदल गया है।

150 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवा

मौसम विभाग ने बताया है कि अरब सागर में ‘ताउते’ चक्रवाती तूफान बीते 6 घंटे के दौरान 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में आशंका है कि तट से टकराते समय चक्रवात की रफ्तार 140 से 150 किमी प्रति घंटे हो सकती है। गुजरात तट से फिलहाल ‘ताउते’ चक्रवाती तूफान 160 किलोमीटर दूर है, जबकि गोवा के पणजी से यह 350 किलोमीटर दूर है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि तूफान शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 18 मई को दोपहर या शाम को ये तूफान गुजरात के पोरबंदर और नालिया तट से टकरा सकता है।

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

  • ‘ताउते’ चक्रवाती तूफान के कारण लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है।
  • कर्नाटक (तटीय एवं आसपास के जिलों) में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।
  • कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।
  • गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों में 16 मई से भारी बारिश होने की आशंका है।
  • केरल में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज बारिश हो रही है और कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।