तीन बार तलाक बोल रिश्ता तोड़ने वाला पति गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बैकुण्ठपुर. जिले में तीन तलाक का दूसरा मामला शहर के डबरीपारा इलाके से सामने आया है। मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि, कानून बनने के बाद मनेन्द्रगढ़ इलाके से वर्ष 2019 में पूरे राज्यभर में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया था। शहर के डबरीपारा निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह 16 जून 2003 को एजाज कुरैशी निवासी पेंड्रा मस्जिद मोहल्ला के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। वे लगभग 10-12 वर्षो तक साथ में रहे, उनकी 4 संतान शाहिम 16 वर्ष, अब्दुल रहमान 12 वर्ष, मन्तसा 10 वर्ष, नमीरा 7 वर्ष है। सभी साथ में अच्छे से रहते थे, पति एजाज कुरैशी ने प्रार्थिया को वर्ष 2013 से प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपने मायके वालों को जानकारी दी। तब मायके पक्ष वाले बैकुंठपुर लेकर चले आए, तब से प्रार्थिया आ-जाकर पेंड्रा तथा बिलासपुर में रहती थी, जब पति ने प्रार्थिया को ज्यादा प्रताड़ित करने लगा, तब वह वर्ष 2018 में बैकुंठपुर थाने में उनके खिलाफ 498 का रिपोर्ट लिखाई जो न्यायालय में विचाराधीन है। 17 जनवरी को फिर पति एजाज कुरैशी मायके बैकुंठपुर आए और तलाक लेने की बात कही । तलाक देने में सहमति नहीं देने और अपने साथ ले जाने की बात पर आरा नाम की लड़की से दूसरी शादी कर लेने की बात कही और कहा कि अगर तलाक नहीं दोगी तो मैं एक तरफ से तलाक देता हूं कहकर तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर धमकी देते हुए चले गए।

देश की संसद में तीन तलाक के संबंध में विधेयक पास होते ही छग के कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ इलाके से पहला तलाक का मामला सामने आया। पीड़िता चैनपुर लकड़ीटाल के पास की मुस्लिम महिला ने पति द्वारा तीन तलाक लिए जाने पर थाना पहुंच कर शिकायत कराई थी। पुलिस ने 233/19, धारा 294, 506, 323, 34 के तहत एवं द मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन आफ राइट आन मैरिज सेकेंड आॅर्डिनेंस 2019 की धारा 4 एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।

आरोपी पुलिस गिरफ्त में

प्रार्थी रेहाना कुरैशी की शिकायत पर पुलिस ने पति एजाज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी के विरूद्ध मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत धारा 4 एवं 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

गिरफ्तारी की गई

पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
– कमलकांत शुक्ला, टीआई बैकुंठपुर