मामूली विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मामूली विवाद में पति ने पत्नि को मौत के घाट उतारा। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के सरोना से, जहां आपसी विवाद के बाद पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 33 वर्षीय आरोपी पति संजय आडिल ने अपनी पत्नी से पहले मारपीट की और जब गुस्सा और विवाद दोनों काफी बढ़ गया तब आरोपी पति ने अपनी पत्नी को नीचे जमीन पर पटक दिया और लात घूसे से सीने पर मारने लगा अदुरूनी चोट लगने से महिला बेहोश हो गई। पड़ोसियों ने मामले को शांत कराकर घायल को इलाज के लिए एम्स में ले जाया गया।

महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला ने इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की मौत के बाद आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version