पति ने की पत्नी की हत्या कर खुद लगा ली फांसी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के लाखे नगर में सोमवार को पति ने पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 40 साल के नरेश साहु ने अपनी पत्नी का पहले गला दबाया फिर रॉड मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह पंखे से लटक गया। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच विवाद होते रहता था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी नरेश साहू और उसकी पत्नी मंजूषा साहू (30 साल) दोनों ही एक दूसरे शक करते थे। सोमवार सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद उसने पहले अपनी पत्नी के ऊपर कंबल ढका और फिर उसका गला दबा दिया।