चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। चरित्र शंका को लेकर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने में आकर आत्मसर्पण कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, तखतपुर तहसील के ग्राम पंचायत बीजा में पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन दोनों के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हो गया. विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि, पति ने आवेश में आकर कुदाल से सिर में ताबड़तोड़ वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से 32 वर्षीय पत्नी निशा साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हालांकि, आरोपी पति ने घटना को अंजाम देकर थाने में जाकर घटना की जानकारी देकर खुद से ही आत्मसर्पण कर दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की जांच कार्रवाई में जुटी गई है.

Exit mobile version