दुबई। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-13 के 43वें मुकाबले में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने 12 रन से हरा दिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया लेकिन छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी।
भले ही यह मुकाबला कम स्कोर वाला हो लेकिन दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी काफी धीमी नजर आई और मैच में अंत तक रोमांच बरकरार रहा। पंजाब ने इसी के साथ 11 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की और टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद को इतने ही मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी और उसके 8 ही अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स के भी 8 अंक हैं।
डीआरएस के बाद लौटे वॉर्नर
127 रन के मामूली टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को कैप्टन डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन शुरूआत दी और 6.1 ओवर में ही 56 रन जोड़ लिए। हैदराबाद को पहला झटका रवि बिश्नोई ने पारी के 7वें ओवर में दिया और अपनी दूसरी ही गेंद पर कैप्टन डेविड वॉर्नर (35) को विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच आउट कर दिया। हालांकि मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा। वॉर्नर ने 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
67 रन तक गिरे हैदराबाद के 3 विकेट
वॉर्नर के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और मुरुगन अश्विन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। बेयरस्टो ने 20 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। अब्दुल समाद (7) को मोहम्मद शमी की गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने लपका और हैदराबाद के 3 विकेट 67 रन तक गिर गए।
पांडे की धीमी पारी, बिना किसी बाउंड्री से 29 गेंदों पर बनाए 15 रन
हैदराबाद के 3 विकेट गिरने के बाद उसे विजय शंकर और मनीष पांडे ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। क्रिस जॉर्डन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा और पांडे का कैच सब्स्टीट्यूट सुचित ने बाउंड्री के पास उछलकर लपका। पांडे ने 29 गेंदों की अपनी धीमी पारी में 15 रन बनाए, जिसमें कोई बाउंड्री नहीं लगाई।
जॉर्डन ने लगातार गेंदों पर दिए झटके
क्रिस जॉर्डन ने पारी के 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर हैदराबाद को झटके दिए और जेसन होल्डर और राशिद खान को पविलियन की राह दिखाई। तीसरी गेंद पर होल्डर (5) को मंदीप सिंह के हाथों कैच कराया जबकि अगली ही गेंद पर राशिद बड़ा (0) शॉट खेलने के चक्कर में पूरन को कैच थमा बैठे।