मै संगठन की भूमिका में हूं, न ही भूपेश के साथ हूं और न ही सिंहदेव के साथ : मोहन मरकाम

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। यहां के प्रदेश अध्यक्ष गांवों के दौरे पर निकले हैं। इसके पहले चरण में मोहन मरकाम बूथ कमेटियों के गठन के लिए निकले। बुधवार को वे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेड्रा ब्लॉक के कुदरी गांव पहुंचे। वहां उन्होंने बूथ कमेटी गठन की शुरुआत की। उन्होंने गांव वालों से चर्चा करते हुए ही एक कमेटी का गठन कर दिया।

मरकाम ने पिछले चुनाव में कांग्रेस की स्थिति के बारे में भी ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की। यहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मै संगठन की भूमिका में हूं। मैं न ही भूपेश के साथ हूं और न ही सिंहदेव के साथ। मरकाम ने कहा कि संगठन का काम है चुनाव लड़वाना और हम उसी की तैयारी में जुटे हुये हैं । मैं संगठन के मुखिया की भूमिका में हूं, संगठन सबके साथ होता है और भूपेश बघेल भी हमारे हैं और सिंहदेव और दूसरे सभी नेता हमारे साथ हैं। चुनाव आते- जाते रहेंगे चुनाव सतत प्रक्रिया है। उन्होने बूथ स्तर पर संगठन के जोर दिये जाने के सवाल पर कहा कि हम बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे। चाहे फिर वह 2023 का चुनाव हो या फिर 2024 का, हम चुनावी प्रक्रिया में जुटे हुये हैं।कहा कि अभी हम अपना काम कर रहे हैं और सरकार अपना काम कर रही है। सरकार के कामों को हम संगठन की तरफ से जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम 2023 में रोडमैप बनाकर सरकार में दोबारा कैसे आए इसको लेकर तैयारी में जुटे हुये हैं।