IAS नीलेश क्षीरसागर बनाए गए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले IAS नीलेश क्षीरसागर को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में लिखा गया है कि नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, भा.प्र.से. (2011), संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्त किया जाता है। साथ ही तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना पर उपस्थिति के लिए कार्यमुक्त किया जाता है।

बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के लिए नामों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग ने नीलेश क्षीरसागर के नाम पर सहमति दी है।

Exit mobile version