लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में इस समय आस्था का विशाल सैलाब उमड़ रहा है। लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से यहां डुबकी लगाने और धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन भारी भीड़, ठंडी और व्यस्त माहौल के बीच लोगों की तबीयत बिगड़ने और अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। इस दौरान सरकार ने श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई है।
कुंभ मेले में 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी है। इस दौरान, मध्य प्रदेश के विदिशा की 60 वर्षीय महिला मोहिनी शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा के ADM विक्रम जायसवाल भी अचानक बेहोश हो गए, जिनका इलाज तत्काल किया गया और वह अब ICU में हैं।
इन घटनाओं को देखते हुए, डॉक्टरों ने श्रद्धालुओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। सर्दी और ठंड के कारण कई लोग प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में जागरूकता बढ़ाई है।
कुंभ मेले में लोगों को आसानी से चिकित्सा सहायता मिल सके, इसके लिए 24 अस्पताल अलर्ट मोड में हैं और 100 बेड वाले केंद्रीय अस्पताल में अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सेक्टर-2 स्थित केंद्रीय अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तैनात हैं, जिनकी मदद से अब तक 33,752 मरीजों का इलाज किया जा चुका है।
इसके अलावा, महाकुंभ में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 1920 पर फोन करके स्वास्थ्य संबंधित मदद ली जा सकती है, वहीं पुलिस सहायता के लिए 112 और रेलवे सहायता के लिए 18004199139 पर कॉल कर सकते हैं।
कुंभ मेले में अपनों से बिछड़ने वालों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। पिछले दो दिनों में 10 से ज्यादा लोग अपनों से बिछड़ गए थे। ऐसे मामलों के लिए खोया-पाया केंद्र में व्यवस्था की गई है, जहां लोग अपनी खोई हुई रिश्तेदारों से मिल सकते हैं।