रायपुर. 26 जनवरी 2025 को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान, जहां राज्यपाल महोदय परेड की सलामी लेंगे, वहां आमंत्रित विशिष्ट नागरिक, अधिकारी, छात्र-छात्राएं और दर्शकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। Republic Day 2025
इस कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था निम्नलिखित रूप से की गई है- Republic Day 2025
1. लाल पास धारी वाहन: लाल पास वाले अतिथि अपने वाहन को चेक चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुंदन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होते हुए एमटी वर्क्स शॉप गेट से व्हीआईपी पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
2. हरा पास धारी वाहन: हरा पास वाले वाहन सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्क होंगे। इन वाहन चालकों को पैदल पुलिस लाइन आरआई गेट से प्रवेश करना होगा।
3. स्कूल बसों का मार्ग और पार्किंग: छात्र-छात्राओं और अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाइन के धमतरी गेट से छात्र-छात्राओं को उतारकर विवेकानंद सरोवर पार्किंग में पार्क करेंगी। Republic Day 2025
4. सिद्धार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पास धारी वाहन: इस मार्ग से आने वाले वाहन विवेकानंद सरोवर पार्किंग में पार्क करेंगे और पैदल पुलिस लाइन धमतरी गेट से प्रवेश करेंगे।
5. पीडब्ल्यूडी चौक की ओर से आने वाले बिना पास धारी वाहन: इस मार्ग से आने वाले वाहन सेन्ट पॉल स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे और आर.आई गेट से पैदल प्रवेश करेंगे। Republic Day 2025
महत्वपूर्ण नोट्स
– कार्यक्रम स्थल के चारों ओर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
– मीडिया ओबी वैन पुलिस लाइन धमतरी गेट से प्रवेश करेगी और पार्किंग हैलीपेड के पास होगी।
– वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क किया जाए, अन्यथा समारोह स्थल पर पहुंचने में दिक्कत हो सकती है। Republic Day 2025
यातायात डायवर्जन
– पेंशनबाड़ा चौक, पीडब्ल्यूडी चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर केवल परेड में शामिल होने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। अन्य सामान्य यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।
शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ, छाता, वाद्य यंत्र, आग्नेय अस्त्र, चाकू, कटार, तलवार, कैंची, तेज धारदार वस्तुएं, खतरनाक वस्तुएं, भड़काऊ संकेत, फुग्गे, बॉल, लकड़ी की लाठी, हॉकी-स्टिक, प्रचार उत्पाद, लाउड हैलर, हार्न, रेडियो, पालतू जानवर आदि लाना प्रतिबंधित रहेगा।
समारोह के दौरान वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे व्हीआईपी मार्ग को छोड़कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करें और समारोह स्थल पर समय पर पहुंचें।