सूखा-गीला कचरा अलग नहीं किया तो लगेगा जुर्माना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए अब नगर निगम जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है। सूखा और गीला कचरा अलग नहीं करने पर अधिकारी एक्शन मोड में हैं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सभी कॉलोनियों और अपार्टमेंट को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।

नियमों का पालन नहीं करने पर निगम 500 से लेकर 2000 रुपए तक फाइन भी ले रहा है। शुक्रवार को जोन-4 की टीम ने पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड से इसकी शुरुआत भी हो गई है। नूरानी चौक स्थित सरस्वती निवास गर्ल्स हॉस्टल में 500 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की है। जोन 4 के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लोगों से अपील के बाद भी घरों से लोग सूखा और गीला कचरा मिक्स करके दे रहे हैं।

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत लगातार जोन अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी फील्ड पर जाकर सर्वे कर रहे हैं। शुक्रवार को जेल रोड में बाहर मलबा डाले जाने की शिकायत पर भी कार्रवाई की गई। इसके तहत निगम ने संतोष साहू पर 2000 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की है।

रायपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रहा है। कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने 10 जोन के तहत सभी 70 वार्डों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में रखकर देने के निर्देश दिए हैं।

इसके लिए रायपुर निगम ने कई बार जागरूकता अभियान चलाया। कई बार सफाईकर्मी लोगों को टोकते भी दिखे, बावजूद इसके लोग कचरा अलग अलग करके नहीं दे रहे हैं। अब ऐसा नहीं करने पर सभी जोन अधिकारियों को जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

गीला और सूखा कचरा लेने के इस अभियान में शिकायत दर्ज करने और बाकी जानकारी के लिए टोल फ्री नं- 18002709992 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर आम नागरिक अपने क्षेत्र में कचरा कलेक्शन में लगे वाहन से संबंधित जानकारी या कोई शिकायत दर्ज करा सकेंगे।