सीएम का निर्देश मिलते ही आईजी डांगी ने संभाला मोर्चा, राजस्थान पुलिस से संपर्क कर नाबालिग छात्रा की हत्या के आरोपी को गुजरात से दबोचा गया

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर यदुनंदन नगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा की राजस्थान के कोटा में हुई हत्या के बाद घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान पुलिस से समन्वय कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए थे तत्पश्चात घटना का खुलासा व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार राजस्थान पुलिस से संपर्क बनाए हुए बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद हमने कोटा रेंज आईजी और कोटा एसपी केशर सिंह शेखावत से बात की थी।

साथ ही आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम गठित करने का आग्रह भी किया थी अब जानकारी मिली है कि गुजरात पुलिस की मदद से राजस्थान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी और जेल दाखिल कराया जाएगा कोटा एसपी केसर सिंह शेखावत ने कहा कि आरोपी का नाम किशन लाल ठाकुर है. गुजरात पुलिस ने आरोपी को गांधी नगर जिले से गिरफ्तार किया है. फिलहाल राजस्थान की पुलिस युवक को लेकर कोटा पहुंच रही है।

ग़ौरतलब है कि बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक निवासी किसान मोईन अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने बिलासपुर के यदुनंदन नगर में निवासरत है उनकी होनहार बेटी राजस्थान कोटा में 12वीं की पढ़ाई के साथ ही NEET की तैयारी कर रही थी बीते एक माह पहले ही उसने दाखिला लिया था और वह छात्रा तीन दिन से लापता थी. मृत छात्रा कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के न्यू राजीव गांधी नगर में हॉस्टल में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से मेडिकल की तैयारी कर रही थी. वह 12वीं में थी दो दिन पहले उसका फोन बंद आया तो परिजनो ने हॉस्टल वार्डन से जानकारी ली तो उसने बताया कि वह होस्टल नही पहुची है तत्पश्चात अनहोनी की आशंका से भयभीत परिजन कोटा पहुच गए और पुलिस से संपर्क किया. छात्रा की अंतिम लोकेशन कोटा डैम के पास मिली थी छात्रा का शव रावतभाटा रोड स्थित कोटा डैम के पास जंगलों में बुधवार देर शाम मिला था. पुलिस दो दिनों से छात्रा की तलाश कर रही थी. पुलिस ने मंगलवार को ही अपहरण का केस दर्ज किया था.

छात्रा से मिलने गुजरात से आया था आरोपी युवक

छात्रा पिछले कुछ समय से गुजरात निवासी एक युवक के संपर्क में थी. प्रथम दृष्टया दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से होना सामने आया है. पड़ताल में सामने आया है कि युवक 4 जून को गुजरात से कोटा आया था 5 जून को दोनों घूमने के लिए कोटा डैम की तरफ गए थे. उसके बाद से छात्रा लापता थी. लेकिन युवक ने न तो पुलिस से संपर्क किया और न छात्रा के परिजनों को कुछ बताया. पुलिस को शक था कि छात्रा की हत्या इसी युवक ने की है.