राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की आज अहम बैठक, पीएल पुनिया भी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। आज से उपचुनाव के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इधर, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में आज शाम 7 बजे होगी, जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ढछ पुनिया आज शाम 4 बजे रायपुर आएंगे।

बैठक में मरवाही उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर चर्चा होगी। साथ ही उप चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार किए जाने के संबंध में भी बात होगी। इस बैठक में ऋचा जोगी और अमित जोगी के जाति मामले पर भी चर्चा की जाएगी।

साथ ही दोनों के नामांकन भरने के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बैठक में सभी दावेदारों के नामों पर चर्चा की जाएगी।

इसके बाद दावेदारों का पैनल हाईकमान को भेजा जाएगा। फिर हाईकमान जिस पर मुहर लगाएगी उसे पार्टी की ओर से बी फॉर्म दिया जाएगा।

Exit mobile version