रायपुर में निजी स्कूल के महिला कर्मचारी पर 14 लाख रुपए की ठगी का अरोप, संचालक ने थाने में की शिकायत, एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में ठगी का एक और मामला सामने आया हैं। पहला मामला भनपुरी के प्रगति विद्यालय से जुड़ा है। यहां महिला कर्मचारी पर 14 लाख 41 हजार की ठगी का आरोप लगा है। महिला कर्मचारी पर फीस की राशि में हेर फेर करने का आरोप लगा है। विद्यालय के संचालक मनोज वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 से 2019 के बीच 14 लाख 41 हजार रुपए की हेर फेर की गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी क्रींजल दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.

Exit mobile version