संदेशों को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : कलेक्टर

गरियाबंद प्रेस क्लब की फूलों की होली, शामिल हुए कलेक्टर एसपी

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला प्रेस क्लब की ओर से बुधवार को शहर होली मिलन समारोह का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया।। कार्यक्रम की शुरूअता क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी उपाध्यक्ष महेंद्र सहिस कोषाध्यक्ष नंद किशोर फुलझेले द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Chhattisgarh Crimes

दरअसल ये होली मिलन आम होली मिलन से थोड़ा हटके है। इसमे बजाए केमिकल वाले रंगों के गुलाब की पत्तियों से फूलों की होली खेल गई । सभी पत्रकारों ने आने वाले मेहमानों को बाअदब आसन पे बैठा के उनपे गुलाब की पत्तियों की बौछार की गई । गुलाब की सुर्ख पत्तियों साथ ही गेंद और के फूलो से सराबोर मेहमानो ने पत्रकार के ऊपर भी जमकर फूल बरसाये, कलेक्टर प्रभात मलिक पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन एवं वन मण्डल अधिकारी मणिवासन एस , वन मण्डल अधिकारी उन्दती वरुण जैन, अपर कलेक्टर अविनाश भोई एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, लोक स्वास्थ यान्तिकी प्रमोद कुमार क़तलम प्रधान मंत्री सड़क योजना इ प्रदीप वर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी टामसन रात्रे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राकेश मिश्रा, एम एस सोरी, पोषण साहू, पुरोषतम चंद्रकार सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे, सभी पत्रकारों को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन और मीडिया का परस्पर समन्वय जरूरी है। जिले के प्रगति, पर्यटन और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरारिक सभ्यता, रीति-रीवाज को भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि गरियाबंद जिले का नाम अब अन्य राज्य और प्रदेशों में भी होने लगा है। इस कार्य में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

प्रशासन और मीडिया का बेहतर समन्वय जरूरी है : एसपी

पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि प्रशासन और मीडिया का समन्वय होना बहुत जरूरी है। यहां का प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर प्रभात मलिक के द्वारा लोगों के हित के लिए बेहतर कार्य कर रहें हैं और अपने कार्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील और समर्पित हैं, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से लोगों तक संदेश और सूचनाओं को पहुंचाने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। मीडिया के माध्यम से ही हमें बहुत सारी जानकारी मिलती है और उसका हम समाधान गंभीरता से करते हैं। आगे भी ऐसे ही सहयोग करने का आग्रह किया।

40 वर्ष से भी अधिक समय तक सेवा देने वाले पत्रकारों का सम्मान

40 वर्ष से भी अधिक समय तक सेवा देने वाले पत्रकारों का सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में 40 वर्ष से भी अधिक समय तक सेवा देने वाले और दशकों से सक्रीय वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता में पूरे गरियाबंद ज़िले में अपनी एक अलग ही पहचान कायम करने वाले फ़ारूख़ मेमन एवं भिखु भाई मयानी का कलेक्टर एसपी एवं नपा अध्यक्ष के साथ गरियाबंद प्रेस क्लब के द्वारा सम्मान किया गया।