रायपुर का इमरान खान गिरफ्तार : हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया, कोंडागांव पुलिस ने की कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव। रायपुर के मौदहापारा निवासी इमरान खान (41) को कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था और कुंभ मेले को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां की थी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिछले कई महीनों से फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं, साधु-संतों और त्योहारों के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कोंडागांव पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।

विश्व हिंदू परिषद ने लिया ऑब्जेक्शन

कोंडागांव के रहने वाले करण जो कि विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी है उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी इमरान के फोन से दो फेसबुक ID मिली है, जिनके माध्यम से वह पोस्ट करता था।

रायपुर से गिरफ्तार कर कोंडागांव लाया गया

SP वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से शनिवार रात आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर कोंडागांव लाया है। इसके बाद से क्षेत्र में शांति का माहौल है।

साइबर अपराधों पर कड़ी नजर

थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसमें और भी तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रख रही है और ऐसी गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने की अपील

पुलिस ने जनता से अपील है कि किसी को भी ठेस पहुंचे ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर या अन्य प्लेटफार्म पर न करें, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो।