धमतरी वनमण्डल में 4 आरा मिलों से 6 लाख रूपए के लट्ठे तथा चिरान जप्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर/ वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी की कटाई व परिवहन सहित वन अपराधों की रोकथाम के लिए सतत् अभियान जारी है। इस तारतम्य में वन विभाग की टीम द्वारा गत दिवस 30 दिसम्बर को रात्रि गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर सुबह धमतरी वनमण्डल के अंतर्गत 4 आरा मिलों में दबिश दी गई और वहां 493 नग अर्जुन लट्ठा तथा 6 हजार 717 नग अर्जुन लकड़ी के चिरान जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की टीम द्वारा जप्त किए गए उक्त लकड़ी का मूल्य लगभग 6 लाख रूपए आंका गया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य वन संरक्षक जे.आर. नायक के निर्देशानुसार वनमण्डलाधिकारी धमतरी सुश्री सतोविसा समाजदार के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम रींवागहन, कोसमर्रा तथा कचना में संचालित 4 अलग-अलग आरा मिलों में आकस्मिक दबिश दी गई। इनके द्वारा वन परिक्षेत्र धमतरी के ग्राम रींवागहन में चेतनराम साहू के आरा मिल में छापामार कार्रवाई के दौरान 38 नग अर्जुन लट्ठा तथा एक हजार 278 नग अर्जुन लकड़ी के चिरान की जप्ती की गई। इसी तरह तहसील कुरूद के अंतर्गत ग्राम कोसमर्रा में महेश कुमार साहू द्वारा संचालित आरा मिल में 359 नग अर्जुन लट्ठा तथा एक हजार 24 नग अर्जुन के चिरान तथा वेदप्रकाश साहू के आरा मिल में 20 नग अर्जुन लट्ठा और 50 नग अर्जुन के चिरान जप्त किए गए। इसके अलावा तहसील कुरूद के अंतर्गत ही ग्राम कचना में श्रीमती पूजा शुक्ला पति अनिल शुक्ला द्वारा संचालित आरा मिल में 76 नग अर्जुन लट्ठा और 4 हजार 365 नग अर्जुन चिरान की जप्ती की कार्रवाई की गई।