धरसींवा में घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने घेरा थाना, छह लोगों पर मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। रायपुर जिले के धरसींवा में घर घुसकर परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने छह दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपित फरार बताएं जा रहे हैं। धरसींवा पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला 26 फरवरी का है। शहर के वार्ड क्रमांक तीन का रहने वाला सुरेश निषाद अपने परिवार वालों के साथ अपनी बेटी का जन्मदिन मना रहा था। जिसमें बच्ची की सहेलियां भी आई थी। इसी दौरान कुछ युवक उनके घर पर घुस गए और मारपीट करने लगे। उनकी पत्नी और बच्चियों के साथ भी अभ्रद्रता की। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत धरसींवा थानें में की है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 452, 506, 323, 294 के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

मामले के दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ बुधवार को थाने का घेराव किया। बड़ी संख्या में ग्रामवासी एकत्रित होकर थाने बाहर धरना प्रदर्शन किया।