दुर्ग जिले में न तो थम रहा संक्रमण और न ही मौतें, पिछले 7 दिन में 10441 संक्रमित 81 लोगो की मौत,

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टोटल लॉकडाउन लगा हुआ हैं। लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।

दुर्ग में जारी का कोरोना का तांडव

दुर्ग जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात को 1786 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 51 हजार के पार हो गई है। लॉकडाउन के चौथे दिन सर्वाधिक 21 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। बढ़ते कोरोना मरीज और मौतों का आंकड़ा प्रशासन के मांथे पर चिंता की लकीर खींच रहा हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से अस्पतालों में इलाज को लेकर भी दिक्कतें हो रही है। बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी जगह की कमी पड़ने लगी हैं।

कुल जिले में 22 सरकारी और निजी अस्पताल

जिले के 22 सरकारी और निजी कोविड-19 अस्पताल है। जहां ना आॅक्सीजन बेड खाली है। और न ही वेंटिलेटर उपलब्ध है। मरीजों की हालत बिगड़ रही है। लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। जिले में 5 सरकारी और 17 निजी कोविड अस्पतालों में महज 706 आॅक्सीजन बेड है, 89 वेंटिलेटर है। जो अभी फुल हो चुके हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना का संक्रमण रुक नहीं रहा हैं। पिछले 7 दिनों के अंदर 10441 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही 81 लोगो की मौत भी हो गई। जिले में 6 अप्रैल से लॉकडाउन भी लगा हैं। इसके बावजूद कोरोना की चेन टूटने का नाम ही नहीं ले रही हैं।