एक ही झटके में किंग्स पंजाब से जीत चुरा ले गए राजस्थान रॉयल्स के कार्तिक त्यागी

Chhattisgarh Crimes

दुबई। IPL-2021 फेज-2 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला गया था। मैच की शुरुआत पंजाब के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। पंजाब के सामने मैच जीतने के लिए 186 रनों का टारगेट था और टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन RR के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच की तस्वीर को ही बदलकर रख दिया।

अंतिम ओवर में पंजाब को थी 4 रनों की दरकार

अंतिम ओवर में पंजाब को सिर्फ चार रनों की दरकार थी और टीम के पास 8 विकेट बचे हुए थे। टीम के लिए एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन बैटिंग कर रहे थे और गेंदबाजी का जिम्मा 21 साल के कार्तिक त्यागी के कंधों पर था।

पहली गेंद- डॉट बॉल
कार्तिक त्यागी की पहली गेंद पर एडेन मार्कराम एक भी रन नहीं बना सके।

दूसरी गेंद- एक रन
अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मार्कराम ने एक सिंगल निकाला। अब पंजाब को चार गेंदों पर 3 रनों की जरूरत थी।

तीसरी गेंद- पूरन आउट
ओवर की तीसरी गेंद पर कार्तिक त्यागी ने निकोलस पूरन (32) को आउट कर RR को तीसरी सफलता दिलाई। अब पंजाब को तीन गेंदों पर 3 रनों की जरूरत थी।

चौथी गेंद- डॉट बॉल
ओवर की चौथी गेंद फिर से डॉट बॉल रही। अब मुकाबला काफी रोमांचक हो चुका था और पंजाब को दो गेंदों पर 3 रनों की जरूरत थी।

पांचवीं गेंद- हुड्डा आउट
ओवर की 5वीं गेंद पर त्यागी ने दीपक हुड्डा को शून्य पर आउट कर पंजाब के खेमे में खलबली मचा दी। अब पंजाब को आखिरी गेंद पर​​​​​​​ 3 रन बनाने थे​​​​​​​।​​​​​​​

छठी गेंद- डॉट बॉल
मैदान पर सन्नाटा छाया हुआ था और सभी की निगाहें मुकाबले की परिणाम पर थी। अंतिम गेंद खेलने के लिए फैबियन एलन आए, लेकिन कार्तिक त्यागी ने एक और डॉट बॉल डालकर RR को एक बहुत ही रोमांचक जीत दिला दी। ​​​​

राहुल के 3 हजार रन पूरे
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल IPL में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 80 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। राहुल से पहले क्रिस गेल का नाम आता है जिन्होंने 75 पारियों में 3 हजार रन बनाए थे।

पहली बार IPL में बना यह रिकॉर्ड

राहुल 33 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए। उनकी विकेट चेतन सकारिया के खाते में आई। इससे पहले RR ने पंजाब के कप्तान के 3 आसान कैच छोड़े थे। इसी मैच में RR के ओपनर यशस्वी जायसवाल भी 49 पर आउट हुए थे। IPL में ऐसा पहली बार हुआ जब दो खिलाड़ी 49 के स्कोर पर पवेलियन लौटे हो।

लोकेश राहुल के विकेट के बाद मयंक अग्रवाल भी अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 43 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले मयंक ने IPL में अपने दो हजार रन पूरे किए।